विधानसभा उप निर्वाचन : चुनाव को लेकर कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, नोडल अधिकारियों की ली बैठक

Akanksha
Published on:

इंदौर 7 अक्टूबर, 2020
इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा उप चुनाव के लिये व्यापक रूप से तैयारियां जारी है। जिले में आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये ऐहतियात और सुरक्षा के रूप में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये अनेक व्यवस्थाएं रहेंगी। मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम भी रहेगा। मतदाताओं को ग्लब्स दिये जायेंगे और सेनेटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना मरीजों को डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा में पूरी करें
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिये ली गई नोडल अधिकारियों की बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टरगण पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, किर्ति खुरासिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने सौपे गये दायित्वों की अधिकारीवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का सुक्ष्मंता के साथ अध्ययन करें। वे नवीन निर्देशों का भी अध्ययन करें। भारत निर्वाचन आयोग दिये गये निर्देशों और नियमों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय-सीमा में पूरी करें। सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य पूरी गंभीरता के साथ करें।
मतदान कर्मियों की ली जायेगी परीक्षा
आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आगामी दिनों में दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि सभी मतदान कर्मियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाये। प्रशिक्षण में हर नियम और निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाये। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मतदान कर्मियों के लिये परीक्षा होगी। इस परीक्षा में अनुउत्तीर्ण होने वाले मतदान कर्मियों को जबतक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबतक वह उत्तीर्ण न हो जाये।

सी-विजिल एप तथा अन्य माध्यम से शिकायते मिलने पर तुरंत होगी कार्यवाही
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त करने और त्वरित कार्यवाही के लिये प्रभारी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति या दल कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0731-2465546, हेल्पलाइन नंबर 1950, व्हाटसऐप नंबर 93027-01383 तथा सी-विजिल पर भी अपनी शिकायते दर्ज कर सकते है। बताया गया कि सी-विजिल एप एण्ड्रॉईड मोबाइल पर डाउनलोड कर उसमें शिकायते दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतें प्राप्त होने के 20 से 30 मिनट के भीतर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। इस एप में फोटो तथा वीडियों अपलोड करने की व्यवस्था भी है। मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी शिकायत मिलने पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही करें।
मतदान केन्द्रों पर ग्लब्स एवं सेनेटाइजर की रहेगी व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये अनेक व्यवस्था रहेंगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को ग्लब्स दिये जायेंगे साथ ही उनके सेनेटाजेशन की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर आशा सहित अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्र पर आने वाले कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के बैठने के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी। मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे कोई भी मतदाता परेशान न हो।
मतदान केन्द्रों तक मतदान कर्मियों को पहुचाने के लिये लगेंगे 150 वाहन
बैठक में बताया गया कि मतदान केन्द्रों तक मतदान कर्मियों को पहुचाने के लिये 120 रुट बनाये जायेंगे। इस रुट पर 150 के माध्यम से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केन्द्रों तक पहुचाया जायेगा तथा सामग्री वितरण केन्द्र तक वापस लाया जायेगा। बताया गया कि एक बस में एक परिवहन सहायक भी रहेगा। एक बस में तीन मतदान दल रहेंगे।
लगभग 100 दल निर्वाचन खर्चो पर रख रहे है कड़ी निगरानी
बैठक में बताया गया कि उप चुनाव के दौरान हो रहे निर्वाचन संबंधी खर्चों पर कड़ी निगरान रखी जा रही है। इस निगरानी के लिये 100 से अधिक दल बनाकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र भेज दिया गया है। इनके द्वारा वीडियों रेकॉर्डिंग तथा अन्य माध्यम से निर्वाचन संबंधी हर गतिविधि तथा खर्चे पर नजर रखी जा रही है। नियमों तथा आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन पाये जाने पर जहां एक ओर कार्यवाही की जा रही है वही दूसरी ओर खर्चो का राजनीतिक दलों के खातों में जोड़ा जा रहा है। मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि हर खर्चे को खाते में जोड़े, नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर त्वरित कार्यवाही करें।