असम में कांग्रेस को झटका, सरकार ने कहा- नहीं बनेगा मुस्लिम म्यूजियम

Akanksha
Published on:

गुवाहाटी : असम में कांग्रेस पार्टी ने सरकार से गुवाहाटी (Guwahati) के प्रसिद्ध श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में रहने वाले मुस्लिमों के लिए संग्रहालय स्थापित करने का आग्रह किया था, हालांकि अब कांग्रेस की इस मांग को बड़ा झटका लगा है. असम सरकार ने कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है.

इस मामले को लेकर असम सरकार में वित्त और शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ़ शब्दों में कहा है कि, प्रदेश के चार अंचल (नदी क्षेत्रों) में रहने वाले मुसलमानों की कोई अलग पहचान और संस्कृति नहीं है. सरमा ने आगे बताया कि यहां अधिकतर लोग बांग्लादेश के हैं. जबकि श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र असम की संस्कृति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में हम इस सांस्कृतिक धरोहर में मुस्लिम संग्रहालय की इजाजत प्रदान नहीं करेंगे.

विधायक (बारपेटा जिले के तहत) शर्मन अली अहमद ने रखा था प्रस्ताव…

संग्रहालय के निर्माण के लिए कांग्रेस पार्टी के विधायक (बारपेटा जिले के तहत) शर्मन अली अहमद ने प्रस्ताव रखा था. बता दें कि अहमद बंगाली मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं. वे बागबार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है. अहमद ने बीते सप्ताह मुस्लिम संग्रहालय के संबंध में सरकार के समख प्रस्ताव रखा था. लेकिन अब में उन्हें निराशा हाथ लगी है. क्योंकि शर्मन अली अहमद ने जिस चार-चापोरिस (नदी के द्वीप) में मुस्लिम संग्रहालय की बात कही थी, वह क्षेत्र राजधानी के ख़्यात श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र का है.