खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में निर्मित एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर प्लांट बिजली उत्पादन के लिए तैयार हो गया है। इस प्लांट में 100 मेगावाट क्षमता का पहला ट्रांसफार्मर चार्ज होने के बाद काम करने लगा है, जिससे केलवाखुर्द के पास बैकवाटर में स्थित एम्प कंपनी के पावर प्लांट तक बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है।
अगले कुछ दिनों में प्लांट में अन्य उपकरणों की टेस्टिंग पूरी होने के बाद पहले चरण में 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से खंडवा जिले के छैगांवमाखन ग्रिड तक बिजली पहुंचाई जाएगी, जहां से एमपीपीएमसीएल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
तीसरे ट्रांसफार्मर को भी स्थापित किया जा रहा है, जिसके इस माह के अंत तक स्थापित होने के बाद प्रदेश को सोलर पावर से बिजली मिलना शुरू हो जाएगा। खंडवा अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट से कुल 100 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, और अगले सप्ताह से बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना है।