मध्यप्रदेश में खुलने जा रहा एशिया का पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Share on:

खजुराहो। मध्य प्रदेश में एशिया का सबसे पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर सेंटर खुलने जा रहा है। खजुराहो में अब विमान उड़ाने के साथ-साथ हेलीकाॅप्टर पायलट प्रशिक्षण भी शुरू होने जा रहा है। बता दें कि, खजुराहो एशिया का पहला हेलीकॉप्टर पायलट के प्रशिक्षण का केन्द्र बनेगा। यहां पर हेलीकॉप्टर उड़ाने की प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए उपयोग में होने वाला हेलीकॉप्टर भी खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच गया है।

अब भारत के छात्रों को हाई परफॉरमेंस एयरक्रॉफ्ट पर प्रशिक्षण लेने की के लिए देश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह देश के लिए विदेशी मुद्रा के मामले में भी फायदेमंद होगा। कंपनी का दावा है कि खजुराहो में शुरू हुआ हेलीकाप्टर ट्रेनिंग सेंटर देश का निजी क्षेत्र का पहला व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र होगा। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि, खजुराहो पायलटों को ट्रेनिंग देने वाला मध्य प्रदेश का पांचवां शहर बन गया हैं।

Also Read – जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पंहुची CBI, इस मामले में होगी पूछताछ

खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाई ओला कंपनी एविएशन अकादमी का संचालन कर रही है। कंपनी के पास एयर एंबुलेंस भी है। इस कारण ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही अब खजुराहो में एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मई महीने से हेलीकाप्टर उड़ाने के इच्छुक लोगों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग के लिए मध्यप्रदेश के युवाओं को फीस में 5% तक की छूट भी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग सेंटर पर हेलीकाप्टर उड़ाना सीखने के लिए 50 लाख रुपये की फीस निर्धारित की गई है। एक बार में 100 युवा हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं।