महांकाल मंदिर पहुंचे आशुतोष राणा, विवादित सवाल पर साधी चुप्पी

Rishabh
Published on:

उज्जैन: आशुतोष राणा फिल्म जगत की वो हस्ती है जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई हुई हैं, वैसे तो आशुतोष राणा बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा तमिल आउट तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का प्रमाण देते है, ज्यादातर फिल्मों में इनके विलन वाले रोल हो होते हैं जिन्हे उनके प्रशंशक काफी पसंद करते है लेकिन असल जिंदगी में राणा एक शिवभक्त भी है। बता दें कि आशुतोष राणा आज शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे, जहा पर उन्होंने बाबा महांकाल के दर्शन भी किए है।

आज उज्जैन में आशुतोष ने महांकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किये और सभी कालो को हरने वाले प्रभु महांकाल से इस कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की। इस दौरान जब वे मंदिर से बहार निकले तो मिडिया में से उनसे एक सवाल पूछा गया तो बिना कुछ जवाब दिए राणा वहां से चले गए।

क्या था सवाल-
मंदिर में दर्शन के बाद जब आशुतोष राणा से महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता द्वारा अक्षय कुमार और अमिताभ को धमकी देने वाले विवाद पर सवाल किया गया तो वे दोनों हाथ जोड़कर वहां से बिना कुछ कहे चले गए। वहां से जाते हुए आशुतोष ने कहा- “सब जानते हैं कि हम खराब दौर से गुजर रहे हैं, महाकाल तो तीनों कालों से परे हैं, मैंने सभी के लिए मंगलकामना की है”

सवाल पर आशुतोष ने साधी चुप्पी-
उज्जैन में आशुतोष से जो सवाल पूछा गया है, वो विवाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का दिया हुआ है, अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आसमान छुआ हुआ है जिससे नाराज होकर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है, पटोले ने अभिनेताओं को चेतावनी दी है कि बढ़ती कीमतों पर कुछ नहीं बोले, तो महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं होने देंगे। जिसके बाद उन्होंने भंडारा में बिग बी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया था जिस पर ये विवाद शुरू हुआ था, इस सवाल पर आशुतोष बिना कुछ कहे वहां से चले गए।