यौन शोषण के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की अचानक ताबियार बिगड़ने से उन्हें देर रात को ही जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है। बता दे, जोधपुर सेंट्रल जेल में कैद आसाराम बापू को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ है। उनके कोरोना पॉजिटिव आनी के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन कल रात अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जेल अधीक्षक और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आसाराम को एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 2-3 दिन पहले ही सेंट्रल जेल में आसाराम की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके बाद उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।
दरअसल, शुक्रवार को दिन में ही आसाराम ने एम्स अस्पताल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मांग नहीं मानी। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट और जेल अधीक्षक के आदेश पर आसाराम को जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर के अनुसार, शुरुआत में आसाराम इलाज कराने को तैयार नहीं थे। लेकिन जब उनका सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें सीटी स्कोर 8 था। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर बाद में RT-PCR टेस्ट कराया गया। इसके बाद वह इलाज कराने को तैयार हो गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि आसाराम का इलाज यहीं कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें वापस सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा। लेकिन देर रात बेहतर इलाज के लिए उन्हें जोधपुर एम्स शिफ्ट कर दिया गया।