मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन कई बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अब चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज पार्टी की आने वाली सूची को लेकर समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से एक भी सूची जारी नहीं की गई है और बीजेपी ने अब तक चार सूची जारी कर दी।
इंदौर में फिलहाल तीन नंबर सीट को गोल्ड पर रखा गया है, जहां से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक है, लेकिन इस बार आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा एक से टिकट दिया गया है। ऐसे में अब आकाश विजयवर्गीय का टिकट असमंजस में ही बना हुआ है।
चुनावी चर्चा के बीच अब कांग्रेस और बीजेपी के तरफ से कई उम्मीदवारों के नाम चर्चाओं का विषय बन गए हैं। आपको बता दें कि, पूर्व विधायक अश्विन जोशी भी अब टिकट को लेकर फील्डिंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा की तरफ से गोपी कृष्णा नेम और उषा ठाकुर का नाम भी काफी चर्चाओं में चल रहा है।
कांग्रेस की तरफ से पिंटू जोशी के साथ ही अब अरविंद बागड़ी को भी टिकट का दावेदार माना जा रहा है। यह दोनों नेता भी टिकट को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। बता दें, बीजेपी में भी अब तक जारी की गई सूची में पुराने विधायकों पर ही भरोसा किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि तीन नंबर सीट से किस पर भाजपा और कांग्रेस किस पर दांव आजमाती है।
जानकारी के अनुसार अश्विन जोशी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में चर्चा की है और वह 15 साल तक तीन नंबर सीट से विधायक रह चुके हैं ऐसे में उनकी दावेदारी भी मानी जा रही है। इतना ही नहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पुत्र मंदार महाजन का नाम भी चर्चाओं में हैं। हालांकि अब देखना होगा कि पार्टी किसे टिकट देती है।