शपथ लेते ही बाबा महाकाल के शरण में पहुंचे CM मोहन यादव, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

Share on:

Ujjain Mahakal : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में शपथ ग्रहण कर ली है। इसके बाद में बाबा महाकाल के दर्शन करने और उनकी पूजा अर्चना करने के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें देखा जा सकता है कि वह पारंपरिक वेशभूषा में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और गर्भ ग्रह में बैठकर ही उन्होंने आराधना की और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की।

मंदिर के पुजारी द्वारा भी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया उन्हें फूल माला और पगड़ी पहनाई गई। मुख्यमंत्री ने नदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना की इस दौरान मुख्यमंत्री से रूबरू होने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी देखने को मिली उन्होंने पुजारी के साथ शांति पाठ किया। मुख्यमंत्री खुद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं।

बता दें कि, शपथ ग्रहण करने के बाद वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले भी मौजूद रहे। सभी उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए भी उतावले होते हुए नजर आए।