महापौर के निर्देशानुसार यातायात प्रबंधन को लेकर अनूठी पहल, 3 दिवस तक करेंगे अनाउंसमेंट उसके पश्चात होगी कार्रवाई

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर के यातायात प्रबंधन को सुगम और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विगत दिनों कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में शहर के बाजारों और प्रमुख मार्गों पर यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि नगर निगम और यातायात विभाग, व्यापारिक क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके तहत, बाजारों में अनाउंसमेंट के माध्यम से दुकानदारों और संस्थाओं को सूचित किया जाएगा कि वे फुटपाथ एवं सड़क किनारे तथा अपने दुकानों के बाहर रखे सामान को तीन दिवस के भीतर दुकानों के अंदर रखें।

यदि दुकानदार इस निर्देश का पालन नहीं करते हैं और फुटपाथ या सड़क के किनारे सामान रखते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय शहर के यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव कलेक्टर आशीष सिंह निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम एवं यातायात विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज अनाउंसमेंट किया गया जिनमें निगम रिमूवल एवं मार्केट विभाग की विभिन्न टीम द्वारा बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन महारानी रोड होते हुए खातीपुरा उतार तक, बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन शास्त्री मार्केट होते हुए खातीपुरा उतार तक, कोठारी मार्केट चौराहा से रानीपुर चौराहा होते हुए सैफी चौराहा तक, संजय सेतु जवाहर मार्ग से पटेल ब्रिज चढ़ाव तक, टिंकू चौराहा से जेएमबी चौराहा स्कीम नंबर 140 पिपलियाहाना चौराहा तक, बंगाली चौराहा से छोटा राजवाड़ा वे बंगाली चौराहा से तिलक नगर मार्ग से होते हुए पत्रकार कॉलोनी चौराहा तक, मुंबई अस्पताल चौराहा से सत्य साइन चौराहा एवं स्कीम नंबर 78 रोड तक, खजराना चौराहा से आनंद बाज़ार मार्ग, आर ए पी टी सी से बीएसएफ गेट नंबर एक तक, गोराकुंड से बड़ा गणपति तक, चंदन नगर चौराहा से गंगवाल बस स्टैंड तक, चंदन नगर चौराहा से गंगवाल बस स्टैंड तक, दशहरा मैदान से अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए चाणक्यपूरी चौराहा तक, अग्रसेन चौराहा से टावर चौराहा तक, गौराकुंड से राजवाड़ा तक, नरसिंह बाजार से गौराकुंड तक दुकानदारों को सड़क के दोनों और फुटपाथ पर एवं किनारे पर सामान ना रखने की संबंध में अपील की गई, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आज शहर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया गया है यह अनाउंसमेंट आगामी 2 दिन तक फोन किया जाएगा, इसके पश्चात भी अगर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखकर व्यापार या व्यवसाय किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।