मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 11 से 15 जनवरी तक मनेगा मकर संक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल उत्सव

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार, 11 से 15 जनवरी के बीच मध्यप्रदेश में आधुनिक विज्ञान से जुड़ा मकर संक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल उत्सव का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार करने के निर्देश पारित कर दिये हैं।

विज्ञान उत्सव के कार्यक्रमों की तैयारी: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने उज्जैन, ग्वालियर, और भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की है।

यहां प्रतिदिन विद्यार्थियों को विभिन्न विज्ञानिक शाखाओं में भ्रमण कराया जाएगा। सूचना के मुताबिक प्रतिदिन 150 विद्यार्थियों द्वारा वराहमिहीर खगोलीय वेधशाला ग्राम डोंगला, डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर वेधशाला में भ्रमण किया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक युवा संवाद कार्यक्रम की योजना: विभिन्न शहरों में 11 से 15 जनवरी तक वैज्ञानिक युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारी की गई है। यह कार्यक्रम विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा आयोजित किया जाएगा जहां से छात्रों को यूनिक विज्ञानिक अनुभव मिलेगा। इसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।