Aryan Khan की बढ़ी मुश्किलें, जमानत याचिका हुई खारिज

Pinal Patidar
Published on:
aryan khan

Aryan Khan : मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उससे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे। वो लगातार रो रहे थे। वहीं अब आर्यन खान की मुश्क‍िलें अब और भी बढ़ गई हैं। दरअसल, आर्यन खान की जमानत खार‍िज कर दी गई है।

ये भी पढ़े : Neha Kakkar और Rohanpreet का रोमांटिक अंदाज, KISS करते शेयर किया वीडियो

aryan khan

बता दें कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे की जमानत याच‍िका को खार‍िज कर द‍िया है। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी। 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews