आर्यन खान ने पिता की स्टाइल में खिंचवाई फोटो, शाहरुख खान ने लुटाया प्यार, बोले- मुझ पर गया है

pallavi_sharma
Published on:

शाहरुख़ खान को आज बॉलीवुड का बेताज बादशाह कहा जाता है, शाहरुख़ खान की फैन फॉलोविंग की अगर बात की जाये तो वो वे सलमान खान को भी टक्कर देते है, फ़िलहाल हम बात कर रहे है शाहरुख़ के बेटे आर्यन की, वैसे तो पिछले दिनों आर्यन कई सुर्खियों में छाए हुए थे. ड्रग्स मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद अब एक बार फिर से आर्यन चर्चा में बने हुए है, जिसकी वजह यह है की आर्यन खान ने इंस्टाग्राम कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जो एक बड़े ब्रैंड के लिए उन्होंने क्लिक कराई हैं. इस ब्रैंड को आर्यन खान एंडॉर्स कर रहे हैं. फैन्स आर्यन खान के स्टाइल और अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. आर्यन खान के डैशिंग लुक की फैन्स तरीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ब्रैंड के लिए करवाया फोटोशूट

दरअसल, आर्यन ने एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है. इसकी फोटोज उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन फोटोज में उनका बेहद स्‍टाइलिश अंदाज देखने को मिला है और यकीनन इनमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. शाहरुख की परछाई तो उनमें देखने को मिलती ही है, मगर बड़े होने के साथ-साथ वह और भी ज्‍यादा शाहरुख की तरह दिखने लगे हैं.

Also Read – Thank God Trailer रिलीज के बाद सामने आया फिल्म का आइटम नम्बर

आर्यन ने एक क्‍लोदिंग और शूज ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है. यानी अब वह इंडस्‍ट्री में भी सक्रिय हो गए हैं. दीपिका पादुकोण भी इस ब्रैंड को एंडोर्स करती हैं.

फोटोज शेयर करते हुए आ‍र्यन ने लिखा है, “एनएमडी वी 3 में रखा हर कदम एक नया रास्‍ता बनाता है. आप भी अपना रास्‍ता खुद बना सकते हैं. इसके नए कलेक्शन को आप खरीद भी सकते हैं.”

शाहरुख खान ने किया प्‍यार भरा मजेदार कमेंट

आर्यन के फोटोशूट पर पापा शाहरुख खान का मजेदार कॉमेंट आया है. दरअसल, उन्होंने अपनी फिल्म ‘मैं हूं न’ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो उनके बेटे आर्यन खान के एक पोज से मेल खाती है. गौरी खान ने भी बेटे की पोस्‍ट पर कमेंट किया है. गौरी ने लिखा, ‘’मेरा बेटा, प्‍यार, प्‍यार और ढेर सारा प्‍यार.’’ वहीं शाहरुख ने भी प्‍यार लुटाते हुए मजेदार कमेंट किया, उन्‍होंने लिखा, ‘’तुम सच में बहुत अच्‍छे लग रहे हो. वो कहते हैं ना कि जो फादर में छिपा-दबा होता है, वो बेटा बोलता है. वैसे क्‍या ये ग्रे टी-शर्ट मेरी है?’’सुहाना खान ने भी आर्यन की पोस्‍ट पर इमोजी ड्रॉप कर रिएक्‍ट किया. कई सेलेब्‍स ने भी उन पर प्‍यार बरसाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन बहुत जल्‍द वेब सीरीज के राइटर के तौर पर डेब्‍यू करने की तैयारी में हैं.