आर्यन को जावेद अख्तर का समर्थन, कहा- ‘लोगों को आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है’

Share on:

मुंबई : क्रूज शिप से ड्रग केस में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड और इसके सेलिब्रेटी की लाइफस्टाइल इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि गीतकार जावेद अख्तर ने आर्यन खान को अपना समर्थन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हाई प्रोफाइल’ मिजाज के कारण हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री जांच के दायरे में है और उसे इसकी ‘कीमत’ चुकानी पड़ती है।

वहीं सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वाले ऐसे कई लोग हैं, जिनका मानना है कि आर्यन खान के खिलाफ यह मामला सिर्फ फिल्मी जगत को निशाना बनाने के उद्देश्य से दर्ज किया गया है। यह पूछने पर कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, अख्तर ने पत्रकारों से कहा, ‘फिल्मी इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने के नाते यह कीमत चुकानी पड़ती है। जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो, लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है. अगर आपको कोई नहीं जानता, तो आप पर पत्थर उछालने का किसी के पास वक्त नहीं है?’

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात जावेद अख्तर ने अल्मस विरानी और श्वेता समोता की किताब ‘चेंजमेकर्स’ के विमोचन के दौरान कही। गौरतलब है कि आर्यन खान (23) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तीन अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज से गिरफ्तार किया था। नाम लिए बगैर अख्तर ने कहा कि सुपरस्टर के बेटे के मामले को एक बंदरगाह से ‘एक अरब डॉलर’ कीमत की ड्रग बरामदगी मामले के मुकाबले ज्यादा तव्वजो मिली। वह गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा पोर्ट से 2,988 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने की तरफ इशारा कर रहे थे। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि शाहरुख खान और आर्यन खान को निशाना बनाया जा रहा है, इस बात पर अख्तर ने चुप्पी साध ली।