21 की उम्र में रच दिया इतिहास, आर्या बनी देश की सबसे कम उम्र की महापौर

Akanksha
Updated on:

तिरुअनंतपुरम : 21 साल की उम्र में अक्सर युवक-युवती पढ़ाई पूरी कर रहे होते हैं या वे पढ़ाई पूरी कर चुके होते हैं. इस उम्र वे कुछ युवा नौकरी की तलाश के लिए भी निकल पड़ते है या नौकरी कर रहे होते हैं. निश्चित तौर पर इस उम्र में कोई ऐसा काम नहीं किया जा सकता है जो अक्सर बड़ी उम्र के लोग ही करते है या कुछ काम ऐसे होते है जो उम्र के मुताबिक़ ही होते हैं. लेकिन तिरुअनंतपुरम की एक 21 साल की लड़की ने उम्र के बंधन को आड़े नहीं आने दिया. 21 साल की आर्या ने पूरे देश में इतिहास रच दिया है. हर ओर उनके चर्चे है. हर कोई उनकी जमकर तारीफ़ कर रहा है. आइए आखिर आपको बताते है कि, आर्या कौन है और उन्होंने ऐसा क्या बड़ा कारनामा कर दिया है.

दरअसल, बात यह है कि, 21 साल की आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा मेयर बनेगी. भारत के इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है जब किसी ने 21 साल की छोटी उम्र में महापौर का पद संभाला हो. माकपा की जिला तथा प्रदेश कमेटी ने आर्या के महापौर बनने पर मुहर लगा दी है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आर्या राजेंद्रन के नाम की पेशकश महापौर पद के लिए की गई है.

हाल ही में तिरुअनंतपुरम में महापौर चुनाव संपन्न हुआ है. इस चुनाव में माकपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. माकपा के खाते में 100 सदस्यीय निगम में सबसे अधिक 51 सीटें आई है. वहीं भाजपा को 35 जबकि कांग्रेसनीत यूडीएफ को 10 सीटें मिली. आर्या पहली बार पार्षद चुनी गई हैं और वे अब महापौर बनने के लिए तैयार है.

कौन है आर्या ?

21 साल की आर्या फिलहाल पार्षद होने के साथ ही बीएससी गणित की छात्रा भी है. मीडिया से बात करने के दौरान आर्य ने कहा कि, वे महापौर पद संभालने के लिए बेहद उत्साहित है. साथ ही पार्टी के फैसले से भी काफी खुश है. उन्होंने कहा कि, मैं महापौर पद के दायित्व का निर्वहन करूंगी साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखूंगी.