दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, केजरीवाल को ED ने एक बार फिर से समन भेजा है, ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल को भेजो जाने वाला यह छठवां समन है और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि, ईडी अब तक अरविंद केजरीवाल को पांच समन भेज चुकी है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी समन भेजा था। इस समन के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है।