अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दी बड़ी चुनौती, बोले- हम चुनाव नहीं लड़ेंगे अगर….?

srashti
Published on:
दिल्ली में चौथी बार सत्ता की कामना कर रहे अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी रणनीति में पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला। केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के मुद्दे को उठाते हुए अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए।

बीजेपी का झुग्गीवासियों से ‘प्यार’ पर सवाल

केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी का झुग्गीवासियों के लिए प्यार बढ़ता जा रहा है, लेकिन यह सिर्फ उनके वोट और जमीन के लिए है। उनका कहना था कि बीजेपी का झुग्गीवासियों से कोई प्यार नहीं है, बल्कि उनका असल उद्देश्य सिर्फ जमीन और वोटों की साजिश है।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पिछले 10 सालों में जितने भी झुग्गीवासियों के खिलाफ केस किए हैं, उन्हें 24 घंटे के अंदर वापस लिया जाए। इसके साथ ही, वह यह भी चाहते थे कि अमित शाह कोर्ट में एफिडेविट देकर यह साबित करें कि वह उन झुग्गीवासियों को बसाएंगे, तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेंगे।

झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे अमित शाह: केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि अमित शाह ने झुग्गीवासियों को झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने “जहां झुग्गी वहां मकान” का दावा किया, लेकिन इस सच्चाई को छिपाया कि झुग्गी वाली जगह पर उनके मित्र और बिल्डरों के मकान बन रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी की असल योजना इन झुग्गीवाले इलाकों की जमीन को अपने दोस्तों को देने की है।

10 साल में सिर्फ 4700 मकान, झुग्गीवाले कब होंगे घर से

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार के तहत 10 साल में झुग्गीवासियों के लिए केवल 4700 मकान ही बनाए गए, जबकि उनकी बातों से लगता है कि वह झुग्गीवासियों के लिए बड़े पैमाने पर आवास योजना चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे धीमे गति से काम करने के कारण झुग्गीवाले कभी भी घर नहीं पा सकते।

BJP सत्ता में आई तो झुग्गियां होंगी गायब

केजरीवाल ने यह भी चेतावनी दी कि अगर दिल्ली के लोग बीजेपी को वोट देते हैं, तो बीजेपी अगले एक साल में सभी झुग्गियों को तोड़ डालेगी। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने तीन लाख झुग्गीवासियों को बेघर कर दिया है।

2015 में झुग्गियों को बचाया, अब भी करेंगे बचाव

केजरीवाल ने याद दिलाया कि 2015 में जब झुग्गियां तोड़ी जाने वाली थीं, तब उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद रातोंरात आकर उन झुग्गियों को बचाया था। उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में न होते, तो बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़कर हजारों परिवारों को बेघर कर दिया होता।