साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। फिलहाल चुनाव की तारीख का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
इसको लेकर आम आदमी पार्टी में भी तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी तैयारी के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को मध्यप्रदेश की सतना पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को 7 गारंटी दी है, जिसमें उन्होंने सभी को साधने की कोशिश की है अरविंद केजरीवाल ने सतना से राजनीतिक हुंकार भरदी है।
सतना में सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार है चल रही है। लेकिन उन्होंने कभी भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार, किसान, महंगाई के संबंध में बातें नहीं की है। उन्होंने कहा कि आज वह इसी संबंध में बात करने के लिए सभी के बीच में आए हैं।
केजरीवाल ने कहा फिलहाल मैं आपको 7 गारंटियां दे रहा हूं, जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार, बेहतर बिजली व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गो के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा, शहीद सैनिकों के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और संविदा एवं ठेके कर्मचारी वर्ग के लिए स्थाई की गारंटी है। बाकी किसानों और आदिवासी परिवारों के लिए गारंटी योजना हम तैयार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, जिसने अपने भांजे और भांजियों को धोखा दिया। अब मामा की सरकार नहीं बनने देना है।
मध्यप्रदेश के बेहतर भविष्य के बारे में चर्चा करने के लिए आज सतना में स्थानीय लोगों के साथ टाउनहॉल कार्यक्रम। LIVE https://t.co/Lw7yW7AzQx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 20, 2023