दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा दिए गए कई सम्मन के बाद आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए. बता दें कोर्ट ने मुख्यमंत्री को तलब किया और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. समन के दौरान अपनी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण देने के लिए आज अदालत के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए.वही आज केजरीवाल द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसमें उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया गया है कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए उसके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.
इस दौरान एवेन्यू कोर्ट में वीसी के जरिए पेशी के बाद उन्होंने अदालत से कहा कि अगली बार व्यक्तिगत रूप से आएंगे. कोर्ट में वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल का पक्ष रखा. दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल ईडी के पिछले 5 समन को नजरअंदाज कर चुके हैं. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इसकी शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए अदालत ने दिल्ली मुख्यमंत्री को तलब किया और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.
इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होनें नजरअंदाज कर दिया. आपको बता दें आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता- मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को कई दौर की पूछताछ के बाद सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तबसे वह जेल में बंद हैं. वहीं ईडी ने पिछले साल 5 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.