स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी पर अरुण यादव ने कसा तंज

Ayushi
Published on:

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानों की राजनीति तेज़ हो गई है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त संचालक का प्रभार दिया गया है।

इस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी, फिर अपने-अपने को दे। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी वर्तमान में भोपाल में प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ थी। अब हालिया उन्हें भोपाल संभाग में संयुक्त संचालक का प्रभार दिया गया है। डॉ. नीरा चौधरी चिकित्सा अधिकारी हैं।

डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक का प्रभार दिए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने तंज कसते हुए आदेश की प्रति के साथ ट्वीट किया है, ‘अंधा बांटे रेवड़ी फिर अपने-अपने को दे। बहुत से सीनियर डॉक्टर्स को बायपास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक बना दिया’