इंदौर। लंबे अरसे से जिला जेल में बंद भूमाफिया अरुण डागरिया को कल जमानत मिल गई। बताते है कि जिन मामलों को लेकर डागरिया के विरुद्ध एफआईआर हुई थी उनमें लेनदेन कर समझौता प्रस्तुत कर दिया गया,डागरिया जेल से रिहा हो गया है। उधर, जोड़तोड़ करके इलाज के बहाने एम वाय अस्पताल में भर्ती हुई कुख्यात भूमाफिया रितेश अजमेर उर्फ चम्पू को कल फिर से जेल भेज दिया गया है। जेल में सेटिंग करके चम्पू अजमेर हार्ट की बीमारी के नाम से एम वाय अस्पताल आया था लेकिन एंजियोग्राफी करवाने पर उसे सामान्य पाया गया।
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले को भेजा जेल
राज्य शासन के निर्देशानुसार भू-माफिया से शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की दिशा में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देपालपुर द्वारा ग्राम जलालपुरा में स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 19/1 रकबा 0.500 हेक्टेयर मे 40 बाय 30 पर पक्का मकान व 40 बाय 20 डेयरी बनाकर अतिक्रमण करने वाला सुरेन्द्रसिंह पिता रामसिंह जाति राजपूत निवासी जलालपुरा के विरुध्द म.प्र. भू राजस्व संहिता की धारा 248(2) के अंतर्गत जेल वारण्ट जारी कर गत 28 दिसम्बर, 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक जेल भेजा गया है। इसी प्रकार ग्राम ताजखेडी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई थी। तहसील देपालपुर में भू-माफिया एवं अतिक्रामकों के विरूद्ध सतत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।