स्टेट बैंक स्टाफ फेडरेशन के अरुण भगोलीवाल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

Share on:

भोपाल : आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति की दिनांक 27 मार्च 2021 को लखनऊ में संपन्न बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवॉर्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल, भोपाल के महासचिव कॉ. अरुण भगोलीवाल को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है । ज्ञातव्य है कि स्टाफ फेडरेशन भारतीय स्टेट बैंक के देश भर में लगभग 2 लाख अवॉर्ड स्टाफ कर्मचारियों का प्रतिनिधि संगठन है, स्मरणीय है कि भोपाल सर्कल के श्रम संगठन के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब उनका कोई पदाधिकारी फेडरेशन में सर्वोच्च पद पर चुना गया हो उनके मनोनयन से स्टेट बैंक कर्मियों में हर्ष की लहर है।

कॉ. भगोलीवाल स्टेट बैंक के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों के संगठन में महासचिव पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे है, इसके साथ ही वे स्टाफ फेडरेशन में अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कार्य सम्पादन कर रहे थे, कॉ. भगोलीवाल स्टेट बैंक कर्मियों की अग्रणी कर्मचारी सहकारी साख समिति के विगत 15 से ज्यादा वर्षों से सचिव/ अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है । कॉ. भगोलीवाल की अद्वितीय कार्य प्रणाली से स्टेट बैंक कर्मचारी संघ तथा साख समिति दोनों को आई. एस.ओ. का प्रमाण पत्र प्राप्त है।

सम्भवतः देश मे यह पहला श्रमिक संघ तथा सहकारी साख समिति है जिसे अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था द्वारा आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया हो । अपनी विशिष्ठ कार्यशैली तथा कर्मचारियों की समस्याओं पर तत्काल निर्णय लेकर उसके निराकरण में सफल होने के कारण कॉ. भगोलीवाल कर्मचारी वर्ग के साथ ही बैंक प्रबंधन में समान रूप से लोकप्रिय है । स्टेट बैंक के कर्मचारी संघ में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उनकी कर्मचारियों में लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विगत 10 से भी ज्यादा वर्षों से वे लगातार महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए साथ ही स्टाफ फेडरेशन में पिछले 6 वर्षों से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा अब अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से उनका मनोनयन हुआ है ।

कर्मचारियों से सम्बंधित मामलों के जानकार तथा उनकी सेवा-शर्तों के विवरण का सम्पूर्ण ज्ञान होने के साथ ही मिलनसारिता, मृदभाषी तथा सेवा भावना से ओतप्रोत कॉ. भगोलीवाल को स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा कारपोरेट सेंटर, मुंबई में संचालित स्टेट बैंक चिल्ड्र्न वेलफेयर फंड में ट्रस्टी नियुक्त किया गया है । कॉ. भगोलीवाल के फेडरेशन में अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर स्टेट बैंक के कर्मियों कर्मियों ने उनका बैंक के होशंगाबाद रोड, भोपाल स्थित मुख्यालय पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें फूलमालाओं एवं पुष्पगुच्छ से लाद दिया । भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री उमेश पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री दिनेश शानभाग तथा अन्य अधिकारियों ने कॉ. भगोलीवाल को फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सर्कल के लिए गौरव का विषय बताते हुए उनके नए दायित्व के लिए पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गई ।

कॉ.भगोलीवाल को फेडरेशन में अध्यक्ष पद पर मनोनित किए जाने पर स्टेट बैंक अधिकारी संघ, स्टेट बैंक पेंशनर्स फोरम, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मंडल-निगम कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश डाक कर्मचारी संघ तथा अन्य कई कर्मचारी संगठनों ने अपनी बधाइयां प्रेषित करते हुए उनके नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिलना निरूपित किया है । कॉ. भगोलीवाल ने अपने स्वागत तथा सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई ।