सहकारिता विभाग के दलाल अफसरों को बचाने के लिए कर रहे हैं भागदौड़

Shivani Rathore
Published on:

अर्जुन राठौर

इंदौर के सहकारिता विभाग में इन दिनों जबरदस्त भगदड़ मची हुई है इसकी वजह यह है कि सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने तय कर लिया है कि इंदौर के सहकारिता विभाग का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया जाए यही नहीं यहां पर सालों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाकर यहां मौजूद माफिया को पूरी तरह से तोड़ने की बात भी मंत्री जी कह चुके हैं ।

अभी तक 11 से अधिक ऑडिटर्स तथा अन्य अधिकारी मंत्री जी के निशाने पर आ चुके हैं याने उनका तबादला हो चुका है अब बचे हुए ऑडिटर तथा अधिकारी और कर्मचारी अपने आकाओं यानी सहकारिता विभाग के दलालों के पास पहुंच रहे हैं कि किसी भी तरह से मंत्री जी के कोप से उन्हें बचा लिया जाए देखने वाली बात यह है कि अभी तक तो किसी भी अधिकारी तथा निरीक्षक को अभयदान नहीं मिला है लेकिन सहकारिता विभाग में माफिया चलाने वाले इस बात का दावा कर रहे हैं की यह मुहिम थोड़े दिनों में ठंडी हो जाएगी ।

वे उस दिन को भी कोस रहे हैं जब यहां का एक ऑडिटर लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी सहकारिता विभाग के कर्मचारियों तथा ऑडिटर को बचाने में कोई बड़ी भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में संभावना इसी बात की है कि मंत्री जी यहां पर पूरी तरह से ऑपरेशन क्लीन चलाने में कामयाब हो जाएंगे ।