भारतीय खुली सुपर- 500 बैडमिंटन में चीन के खिलाड़ी भी खेलेंगे अगले माह मई में ?

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली में 11से 16 मई तक होनेवाली योनेक्स-सनराइज भारतीय खुली सुपर-500बैडमिंटन स्पर्धा में चीन की 4महिला सहित 10खिलाड़ियों की प्रविष्टि आई हैं, क्या चीन के खिलाड़ी इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी.जाधव इनडोर हाल में होने वाली विश्व बैडमिंटन महासंघ(BWF)की इस विश्व टूर स्पर्धा में हिस्सा ले सकेंगे?कोरोना काल के बाद अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में चीन के खिलाड़ी नही खेले हैं, अक्टूबर,नवम्बर2020के बाद जनवरी 2021, फिर मार्च में आँल इंग्लैंड सहित सभी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाएं चीन के बिना हुई हैं।

कोरोना महामारी की वजह से भारत की यह सबसे बडी बैडमिंटन स्पर्धा पिछले साल नही हो सकी, दो बार तारीख तय हुई और रद्द हो गई, इस बार भी देश में कोरोना प्रकोप है, ऐसे में टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन पात्रता यह स्पर्धा इस बार बिना दर्शकों और मीडिया के होगी, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और आँफिशियल्स को बबल झोन में रहना होगा, इंडिया खुली स्पर्धा में 33देशों के 228खिलाड़ियों की प्रविष्टियां आई हैं जिसमें 48भारत , 26मलेशिया , 22 जापान , 15 कोरिया ,14थाईलैंड और10चीन के खिलाड़ी हैं।

योग्यता चक्र मुकाबले कोरोना के कारण ही इस बार नही हो रहे हैं
दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मध्य-पूर्व और योरोप के खिलाड़ियों को 3मई तक पहुंच कर आँफिशियल होटल में 7दिन एकांतवास में रहना होगा, भारत सहित बाकी खिलाड़ियों को भी 6मई को रिपोर्ट कर 4दिन का एकांतवास स्पर्धा शुरु होने तक करना होगा, भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI)महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सावधानी हमारे लिये पहली प्राथमिकता हैं, दिल्ली सरकार ने 3और 6मई , फिर 9और 14मई को आर.टी.-पी.सी.आर.कोविड टेस्ट रखें हैं,केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन और अनिवार्य प्रोटोकॉल के तहत बायो-बबल में 6मई के बाद किसी को प्रवेश नही मिलेगा।

प्रविष्ट देने वाले खिलाड़ी 19अप्रैल तक नाम वापसी कर सकते हैं, 20 अप्रैल को स्पर्धा का ड्रा डलेगा, ओलंपिक विजेता स्पेन की केरोलिना मारेन, विश्व विजेता पी.वी.सिंधु और जापान के केंतो मोमोता,गत विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन,आँल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के जी जिया ली,जापान की अकाने यामागुची, कोरिया की एन से युंग, नीदरलैंड्स के मार्क कल्जोयुव, भारत के किदाम्बी श्रीकांत, बी.साईंप्रणीत, साइना नेहवाल, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी, अश्विनी पोनप्पा, सिकी रेड्डी, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा बंधु,एच.एस.प्रणोय आदि खेलेंगे।

” योनेक्स ” चीन का अधिकृत प्रायोजक बना
भारत में चीनी ब्रांड ‘लि निंग’ का सामान धल्लडे से बिक रहा हैं लेकिन अब चीन राष्ट्रीय टीम योनेक्स से अनुबंधित हो गई है, योनेक्स और चीन बैडमिंटन संगठन के बीच चीन राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के लिए 8साल का करार हो गया है, शटलकॉक सहित सभी सामान योनेक्स का ही होगा, योनेक्स, जापान अध्यक्ष कुसाकी हायाशिता ने बताया कि योनेक्स की 75वीं सालगिरह पर इस अनुबंध और अधिकृत प्रायोजक बनने से हम खुश है,1980के दशक में भी योनेक्स की चीन के साथ 30साल भागीदारी रही है।

ज्वाला गुट्टा की दूसरी शादी 22 अप्रैल को
भारत की ख्यात और चर्चित बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा 37साल की आयु में और ख्यात तमिल अभिनेता विष्णु विशाल से 22अप्रैल को दूसरी शादी कर रहे है, दोनों ने शादी का कार्ड “we are getting married” सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, दोनों ने 7 सितम्बर2020को ज्वाला के जन्मदिन पर सगाई की थी, दोनों का पहली शादी से तलाक हो चुका है, ज्वाला ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से प्रेम-विवाह किया और 2011में तलाक हो गया, विशाल का रजनी से एक बेटा आर्यन भी है,2018में मतभेदों की वजह से उनका तलाक हुआ, ज्वाला का तमिल सुपर स्टार विशाल से भी प्रेम विवाह है, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक और राष्ट्रमंडलीय खेलों में स्वर्ण पदक अश्विनी पोनप्पा के साथ जीतने वाली ज्वाला ने पिछले साल से ही हैदराबाद में आवासीय बैडमिंटन एकेडमी शुरु की है, शादी में कुछ करीबी लोग ही शामिल होगें।

धर्मेश यशलहा