Arti Singh के वरमाला का लुक हुआ रिलीज़, लाल जोड़े में दिखीं Dipak Chauhan की दुल्हन

Shivani Rathore
Published on:

आरती सिंह और दीपक चौहान के वरमाला का लुक रिवील हो चूका है। सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो हर तरफ छा गया। बेसब्री से उनके फैंस को इस पल का इंतज़ार था। आपको बता दें की आरती सिंह गोविंदा की भांजी और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बेहेन हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज आने के बाद यूजर्स कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।