भोपाल : सीबीआई ने कोर्ट में मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित PMT-2012 व्यापमं घोटाले के 6 आरोपियों का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कल CBI ने कोर्ट में 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी जिसमें आज 7 में से सिर्फ दो हुए पेश, तीन नहीं हुए कोर्ट में पेश।
वहीं सात में से दो की हो चुकी है मौत जिनके नाम पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और अशोक वर्मा शामिल है। साथ ही कल जिन 6 आरोपियों को को होना था पेश, उनके पेश नहीं होने पर CBI को दिए गिरफ्तारी के आदेश।
गौरतलब है कि इससे पहले CBI ने पीएमटी-2012 व्यापमं घोटाले में कुल 592 लोगों के खिलाफ 23 नवंबर 2017 को चार्जशीट चार्जशीट दाखिल की थी। एक अनुमान के मुताबिक व्यापमं के पीएमटी के 2012 घोटाले में करोड़ों का लेनदेन हुआ था।