अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का स्टाइल काफी अलग है, जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) में भी काम किया है और टेलेविज़न (tv) के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। वहीं अब इन दिनों सपना की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जानकारी के लिए बता दें सपना पर यह आरोप है कि एक डांस कार्यक्रम को उन्होंने रद्द कर दिया। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए एडवांस भुगतान कर दिया गया था। साथ ही टिकट लेने वालों को पैसे वापस नहीं किए। कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है।
Also Read – अल्लू अर्जुन ने न्यूयोर्क की सड़कों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- ये भारत का तिरंगा है झुकेगा नहीं
गौरतलब है कि सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम एफआईआर में दर्ज हैं। यह प्रोग्राम स्मृति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को शाम 3 से 10 बजे तक डांस प्रोग्राम आयोजित होना था। साथ ही इस प्रोग्राम के प्रति टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में बेचे गए थे। वहीं सपना ने यह प्रोग्राम नहीं किया और साथ ही पैसे भी नहीं लौटाए। जिसे लेकर टिकट खरीदने वाले हजारों लोगों ने जमकर हंगामा किया था।