जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तानी सेना सीजफायर की हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को फिर पाकिस्तान ने बारामुला के कमलकोट उरी सेक्टर सीजफायर तोड़ा है। इसमें भारतीय सेना के 2 सैनिक जख्मी हो गए है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
उरी सेक्टर में LOC पर बनी सेना की पथेर मोसा पोस्ट पर पाक ने फायरिंग और शेलिंग शुरू कर दी जिसमें 8 राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान डुपो वेसू नाथ और एम विलियन घायल हो गए।
Copyrights © Ghamasan.com