अपने ही जवानों पर कार्रवाई करेगी भारतीय सेना, जानिए क्या है मामला ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया गया. जिसमे ख़ास यह है कि जुलाई माह में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान नियमों की अवहेलना को लेकर सेना अब अपने ही जवानों पर कार्रवाई करेगी. इस मामले में सेना ने अपने जवानों को दोषी माना है और उन पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

बता दें कि नियमों की अनदेखी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश प्रदान किया गया है. सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वारी द्वारा इस मामले में जवानों को दोषी माना गया है. बता दें कि यह जुलाई 2020 की घटना है. सेना ने इस संबंध में अपना बयान देते हुए कहा है कि, पहली नजर में ऐसा दिखाई पड़ता है कि मुठभेड़ में शामिल जवानों ने कानून की अवहेलना की है. मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

जुलाई 2020 में शोपियां में हुई मुठभेड़ में जवानों द्वारा आतंकी समझकर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था, मृतकों के परिजन का कहना है कि यह एनकाउंटर फर्जी है. फिलहाल इस संबंध में तीनों मृतकों की DNA रिपोर्ट का भी इंतज़ार किया जा रहा है.