POK में हमले के दौरान गोली चलने की ख़बर को सेना ने किया ख़ारिज, दिया ये बयान

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। गुरुवार शाम से ही टीवी चैनलों पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें लगातार आ रही है। हालांकि, 10-15 मिनट में ही एयरस्ट्राइक की खबरें हटा ली गईं है। बता दे कि, इसके करीब आधे घंटे बाद सेना को बयान जारी करना पड़ा कि आज तो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोली ही नहीं चली। सेना ने कहा कि, LoC पार कर PoK में सेना की स्ट्राइक की रिपोर्ट्स फेक हैं।

बता दे कि, शाम पौने सात बजे आई न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में PoK में जारी सेना की पिनपॉइंट स्ट्राइक का जिक्र है। दरअसल, सेना के ये ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से जारी हैं। पिनपॉइंट स्ट्राइक का मतलब है, ऐसे ठिकानों को तबाह करना, जिनमें आतंकियों के होने की आशंका है। हालांकि, कई जगहों पर इसी पिनपॉइंट ऑपरेशन को एयरस्ट्राइक बता दिया गया।

न्यूज़ एजेंसी की खबर में जिक्र है कि, सेना ने आतंकी लॉन्चपैड्स को चुनकर तबाह किया। मारे गए ज्यादातर आतंकवादी पाकिस्तान और विदेशी हैं। इस ऑपरेशन में भारत को न के बराबर नुकसान हुआ है। दिन और वक्त का जिक्र इस खबर में नहीं है। बता दे कि, न्यूज एजेंसी की खबर में पिनपॉइंट स्ट्राइक की वजह बताई गई है।