आर्मी के कमांडिंग अफसर ने लिखा सोनू सूद को पत्र, कोरोना को लेकर की ये मांग

Share on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। वह लगातार लोगों की मदद में लगे हुए है। इन दिनों वह रीयल हीरो बने हुए हैं। हाल ही में उनसे भारतीय सेना के एक कमांडिंग अफसर ने कोविड फैसिलिटी के लिए मदद मांगी। ऐसे में उन्होंने पत्र लिखकर सोनी से मदद की अपील की है। हालांकि कमांडिंग अफसर का सोनू से मदद मांगना अफसरों को रास नहीं आया।

आपको बता दे, कमांडिंग ऑफिसर की तरफ से लिखे पत्र में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद से कोविड-19 फैसल्टी के लिए उपकरण खरीदने में मदद की गुहार लगाई गई। बताया गया है कि सेना जैसलमेर सैन्य स्टेशन में 200 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केंद्र बना रही है। इसके लिए उन्होंने सोनू सूद से 4 आईसीयू बेड, 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 एक्स-रे मशीन और दो 15 केवीए जनरेटर सेट सहित अस्पताल के लिए आवश्यक कुछ उपकरणों को दिलाने का निवेदन किया। खत में कहा गया कि सूद का ये काम याद रखा जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, सेना मुख्यालय नई दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी लेते हुए बताया कि पत्र सोनू सूद को लिखा गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह अत्याधिक उत्साह में लिखा गया है। सेना ने नागरिक राज्य प्रशासन की मदद के लिए अपने संसाधनों से देश भर में कई कोविड अस्पताल स्थापित किए हैं।

राजस्थान के ही श्रीगंगानगर में आज 50 बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित और संचालित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई से राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बीमार बुजुर्ग महिला की मदद की थी। एक्टर सोनू ने कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से जूझ रही महिला को जरूरी इंजेक्शन मुंबई से फ्लाइट से जयपुर और फिर जयपुर से कार के जरिए श्रीगंगानगर भिजवाकर बड़ी राहत दी थी।