भारत-चीन तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख, पैंगोंग में आमने-सामने है सेना

Akanksha
Published on:
MM narvade

लद्दाख: लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी है। चीन की चालबाजी को देखते हुए भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। इसी बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भारत-चीन के बीच तनाव चल रहा है। चीन लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। बीते शनिवार दोनों सेनाओं की एक बार दिर झड़प हो गई थी।

भारत ने एक बार फिर चीन की घुसपैठ की बात कही है। जिसके बाद अब सेना प्रमुख ने लद्दाख में हालात का जायजा लिया है। यहां नरवणे ने परिचालन मुद्दों और जमीनी हालात का जायजा लिया। वहीं बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन और भारत के बीच बैठकों का दौर भी जारी है।

इस बीच भारत ने लद्दाख में पैंगोंग इलाके में नॉर्थ फिंगर 4 को फिर अपने कब्जे में ले लिया है। जून के बाद पहली बार भारतीय सेना के कब्जे में ये इलाका पूरी तरह से आ गया है। अब यहां से सबसे निकट की चीनी पोस्ट फिंगर 4 के ईस्ट हिस्से में हैं, जो भारतीय सेना की पॉजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर है।