Army Bharti : पूर्वी कमांड सिग्‍नल रेजिमेंट में निकली 10वीं पास के लिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Ayushi
Published on:
Army Bharti

Army Bharti : पूर्वी कमांड सिग्‍नल रेजिमेंट ने ट्रेड्समैन के अंदर आने वाले कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रियां भी शुरू है। बताया जा रहा है कि इन पदों में बाबर्ची, धोबी, नाई, स्‍वीपर और मैसेंजर के पद शामिल है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तिथि 25 अक्‍टूबर 2021 तय की गई है।

जानकारी के मुताबिक, भर्ती के इच्‍छुक और योग्‍यता रखने वाले उम्‍मीदवार अपने आवेदन और दस्‍तावेज कमांडिंग अधिकारी, ईसीएसआर, फोर्ट बिलियम, कोलकाता -700021 पर निर्धारित अंतिम तारीख तक भेज सकते हैं। दस्‍तावेजों के साथ आवेदकों को अपने पांच पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी भेजने होंगे। ध्‍यान दें कि ये फोटोग्राफ तीन महीनों से अधिक पुराने न हों।

पदों से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी –

बाबर्ची –

वेतनमान : 19900-63200 रुपए (लेवल-2)
पदों की संख्‍या : 02
योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्याय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष
भारतीय खाना बनाने और व्‍यवसाय में प्रवीणता. व्‍यवसाय कर्य में दो वर्ष का अनुभव

धोबी –

वेतनमान : 18000 – 56900 रुपए (लेवल-1)
पदों की संख्‍या : 03
योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्याय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष. व्‍यवसाय के साथ धोबी के कार्यों का कुशल अनुभव

नाई –

वेतनमान : 18000 – 56900 रुपए (लेवल-1)
पदों की संख्‍या : 02
योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्याय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष. व्‍यवसाय के साथ नाई के कार्य का कुशल अनुभव

स्‍वीपर –

वेतनमान : 18000 – 56900 रुपए (लेवल-1)
पदों की संख्‍या : 02
योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्याय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष. व्‍यवसाय के साथ सफाई के कार्य का कुशल अनुभव

मेसेंजर –

वेतनमान : 18000 – 56900 रुपए (लेवल-1)
पदों की संख्‍या: 01
योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्याय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष. कंप्‍यूटर में डिप्‍लोमा, अच्‍छी टाइपिंग स्‍पीड और कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन का ज्ञान.

आयु –
एक सितंबर 2021 को आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

प्रक्रिया –

सामान्‍य जागरूकता, सामान्‍य अंग्रेजी, संख्‍यात्‍मक अभिक्षमता और सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता तर्क शक्ति की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले आवेदकों के व्‍यवहार ज्ञान का आंकलन किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के उपरांत मेरिट के आधार पर आवेदकों का चयन होगा।