Army Bharti 2021: आर्मी में भर्ती होना कई लोगों का शोक होता है। इसके लिए कई उम्मीदवार जोरों शोरों से तैयारी भी करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये पता नहीं होता है की आर्मी में किन में किन किन चीज़ों का ध्यान रखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी आर्मी में भर्ती होने कासोच रहे हैं तो आपको बता दे, आर्मी में भर्ती के समय अभ्यर्थियों के वजन की भी पड़ताल की जाती है।
जी हां, फिजिकल एफेसियंस टेस्ट (PET) के दौरान, न केवल अभ्यर्थियों का वजन देखा जाता है, बल्कि लंबाई की अनुपात में वजन की पड़ताल की जाती है। साथ ही लंबाई के अनुपात में वजन कम या ज्यादा पाए जाने पर अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर फिजिकल एफेसियंस टेस्ट (PET) से बाहर कर दिया जाता है। आप भी इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो अपना वजन लम्बाई का ध्यान रखें।
जानकारी के अनुसार, अर्धसैनिक बलों की भर्ती से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सेना या अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे सभी नौजवानों और युवतियों को पता है कि उनका शरीर बलिष्ठ और स्वस्थ्य होना चाहिए। दरअसल, शरीर में इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वे सैनिक के रूप में मिलने वाली सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से पूरा कर सकें।
साथ ही शरीर बनाने की कवायद में बहुत से नौजवानों और युवतियों का वजन उनकी लंबाई की अनुपात से बहुत अधिक हो जाता है। ऐसे में भर्ती प्रकिया के दौरान, ये नौजवान सभी प्रतियोगिताओं में सफल हो जाते है। लेकिन लंबाई और वजन का अनुपात सही न होने की वजह से फिजिकल एफेसियंस टेस्ट (PET) में उनकी छटनी हो जाती है। बता दे, यह बहुत जरूरी है कि भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स में तैयारी कर रहे नौजवानों और युवतियों को लंबाई और वजन के अनुपात के बारे में अच्छी तरह से पता हो।
जानकारी के अनुसार, इस बात का जानना अब जरुरी हो गया है कि लंबाई के अनुपात में वजन कितना हो। दरअसल, पैरामिलिर्टी फोर्स की जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए निकले नोटिफिकेशन में सिर्फ यही लिखा है कि चिकित्सीय मानकों के अनुसार, लंबाई और आयु के अनुपात में वजन होना चाहिए। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह पता लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है कि लंबाई और आयु के अनुपात में वजन कितना हो और वह अनुपात क्या भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वीकार्य होगा।
पैरामिलिट्री फोर्स में पुरुषों के लिए लंबाई और वजन का अनुपात
लंबाई (सेंटीमीटर में) वजन (किलोग्राम में)
18 से 22 वर्ष 23 से 27 वर्ष
156 44-54 46-56
158 45-55 47-57
160 46-56 47.5-58.5
162 57-58 49-60
164 48-59 50-61
166 49.5-60.5 51.5-62.5
168 51-62 52.5-64.5
170 52-64 54-66
172 54-66 55.5-67.5
174 55-67 57-70
176 56.5-69 58.5-71.5
178 57.5-70.5 60-73
180 59-72 61-75
182 61-74.5 62.5-76.5
184 63-77 64.5-78.5
186 63.5-77.5 65.5-80.5
188 65-79 67.5-82.5
190 66-81 68.5-83.5
पैरामिलिट्री फोर्स में महिलाओं के लिए लंबाई और वजन का अनुपात
लंबाई (सेंटीमीटर में) वजन (किलोग्राम में)
18 से 22 वर्ष 23 से 27 वर्ष
148 34.5-42.5 37-45
150 36.5-44.5 37.5-45.5
153 38-46 39-48
155 38.5-47.5 40-49
158 40.5-49.5 42-51
160 41.5-50.5 43-52.5
163 43-52.5 44-54
165 44-54 45.5-55.5
168 45-55 47-57