इंदौर : आज उम्मीदों से भरी उड़ान का नज़ारा इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट के माध्यम से देर शाम को ऑक्सीजन टैंकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समन्वय से भारतीय वायुसेना का विमान इंदौर से ऑक्सीजन का ख़ाली टैंकर लेकर गुजरात भेजा गया है।
वायुमार्ग से टैंकर भेजने से ट्रैवलिंग टाइम में बचत करने का प्रयास किया गया। भारतीय वायुसेना का सी-सेवेनटीन एयरक्राफ्ट आज इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा और यहाँ से 30 मेट्रिक टन क्षमता का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।
तकनिकी कारणों से टैंकर भेजने मे कुछ विलंब हुआ पर अंततः शाम 7 बजे टैंकर जामनगर के लिए रवाना कर दिया गया। ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की अविलंब आपूर्ति के लिए सतत् प्रयास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे हैं।