ड्रग केस: अब अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी की रेड

Shivani Rathore
Updated on:

बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन का केस गहराता ही जा रहा है। एनसीबी लगातार इस सिलसिले में छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के घर पर सोमवार को छापेमारी की है। यह रेड अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर हुई है। मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एनसीबी रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें सूत्रों से यहाँ ड्रग्स होने की सूचना मिली थी।

सुशांत सिंह के मौत के बाद बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में ड्रग्स लेने का मामला सामने आया था। जिस के बाद एनसीबी ने इस मामले की जांच करना प्रारंभ की तो एक एक करके कई बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम इसमें सामने आये। पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई को एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।

रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई Agisialos Demetriades के पास से हशीश और Alprazolam की टेबलेट्स मिली थीं। यह दोनों ही टेबलेट एनसीबी ने बेन की थी। Agisialos Demetriades का नाम मुंबई में कोकीन सप्लाई करने वाले ओमेगा गोडविन ने लिया था जिस के बाद रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई को गिरफ्तार किया गया।