नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
अपने से 19 साल छोटी इस लड़की के खातिर अर्जुन ने तोड़ी अपनी 20 साल पुरानी शादी, देखें तस्वीरें
Posted on: 05 Jun 2018 15:55 by Lokandra sharma
गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल ने हाल ही दिनों में अपनी पत्नी मेहर जेसिया के साथ 20 साल की शादी तोड़ तलाक लेने का निर्णय ले लिया था. दोनों ने एक ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी कर ये बात अपने-अपने चाहने वालों के साथ साझा की. बता दें काफी समय से अर्जुन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. इन दिनों मीडिया ने इस बात को काफी उछाला.
पहले खबर यह आ रही थीं कि दोनों के तलाक की वजह ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान हैं. मगर अब जो सच्चाई सामने आ रही है वो काफी चौकाने वाली है. मीडिया सूत्रों की माने तो अर्जुन रामपाल की जिंदगी में सुजैन नहीं कोई और ही लड़की है.
दरअसल जिसके लिए अर्जुन का दिल धड़क रहा है, उस लड़की का नाम नताशा स्टेनकोविक है. अर्जुन और नताशा की मुलाक़ात फिल्म ‘डैडी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.
चौकाने वाली बात तो यह है कि अर्जुन और नताशा के अफेयर की खबरें अभी तक मीडिया के हाथ नहीं लगी थी. मगर अब जब तलाक की पुष्टि हो चुकी है तब दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार को ला दिया.
वहीं नताशा की अगर बात करें तो इन्हें आप ‘डीजे वाले बाबू’ के वीडियो से भी जानते होंगे. वह एक बॉलीवुड डांसर और मॉडल हैं और सर्बिया की रहने वाली हैं. नताशा बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.