एनसीबी ऑफिस पहुंचे अर्जुन रामपाल, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। साथ ही वह लगातार एक्टर और एक्ट्रेस पर एक्शन लेती नजर आ रही है। अभी हाल ही में एक बार फिर एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से पूछताछ कि है। बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर से एनसीबी ने कल उन्हें ऑफिस बुला कर पूछताछ की वहीं आज अर्जुन रामपाल को भी बुलाया गया है। जिसके लिए वह आज एनसीबी ऑफिस पहुँच गए है। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।

बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर लगातार जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आज एक बार फिर एनसीबी गैब्रिएला से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी। जिसमे उनके घर से बैन मेडिसिन बरामद हुए थे, जो NDPS एक्ट में आते है। दरअसल, ये एनसीबी को गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई Agisialos Demetriades के पास से मिली थीं। बता दे, ये दोनों ही ड्रग्स नारकोटिक्स की तरफ से बैन है। इसलिए इनका इस्तेमाल करना अपराध है। वहीं Agisialos का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था।

जिसे मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस बात की जानकारी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दी थी। गौरतलब है कि एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड दी थी। उनके घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं। जिसके चलते एनसीबी ने उनकी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि इस रेड के दौरान प्रोड्यूसर नाडियाडवाला अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश से भी एनसीबी पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है।