मां के लिए बहन की स्पीच सुनकर भावुक हुए अर्जुन कपूर, अन्य सितारों ने दिखाया प्यार

Shivani Rathore
Published on:

अपनी माँ मोना सुरी कपूर से बेहद क्लोज थे अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी छोटी बहन अंशुला कपूर। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिये अपनी मां के बारे में बातें करते दीखते हैं। अपनी मां की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अर्जुन की छोटी बहन अंशुला अपनी मां के लिए एक स्पीच देती नज़र आ रही हैं। इस स्पीच के दौरान दोनों भाई बेहेन काफ़ी ज़्यादा इमोशनल हो गए।

अर्जुन कपूर ने अपनी माँ की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में अंशुला और अर्जुन ने अपनी को याद किया। उन्होंने अपनी मां की कही बातों को एक वीडियो के कैप्शन में लिखा – जैसा कि मेरी मां हमेशा ही कहा करती थीं- रब राखा। अंशुला वीडियो में मां की कही बातें को दोहराती दिख रही हैं।

वीडियो में अंशुला कह रही हैं की ‘तुझे जो बनना है, तुझे जो करना है तू कर। आप सब को शुक्रिया उनकी और मेरी भी बातें सुनने के लिए। रब राखा।’ बहन अंशुला की इस स्पीच को अर्जुन कपूर शूट करते दखाई दे रहे हैं। इस दौरान अर्जुन काफ़ी इमोशनल दिखाई दे रहे थे। स्पीच ख़तम होने के बाद अंशुला ने स्टेज से उतर कर अर्जुन कपूर को गले लगा लिया और रोने लगीं। इसके बाद उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने दोनों भाई-बहन पर भरपूर प्यार लुटाया। इन में डायना पेंटी, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और बॉबी देओल भी शामिल हैं। इन सभी कलाकरों ने इस वीडियो पर रेड हार्ट पोस्ट किया है।