मध्यप्रदेश: कोरोना के 4384 नए मामले आए सामने, इतने लोगों ने गवाई जान

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के 4384 नए मामले सामने आए है। साथ ही इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,57,119 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 79 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,394 हो गई है।

इसको लेकर मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 937 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 609 एवं जबलपुर में 279 नये मामले आए है। प्रदेश में कुल 7,57,119 संक्रमितों में से अब तक 6,82,100 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 67,625 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 9,405 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पर नजर डालें

मध्यप्रदेश: कोरोना के 4384 नए मामले आए सामने, इतने लोगों ने गवाई जान

सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में विशेष वार्ड बनाए गए हैं। सीएम शिवराज ने ब्लैक फंगस से इलाज के लिए जरूरी अम्फोटेरेसिन इंजेक्शन के लिए केंद्रीय रसायन मंत्री मनसुख मांडवीया से फोन पर चर्चा की है।