राम मन्दिर के आर्किटेक्ट ने ली महाकाल मन्दिर परिसर विस्तार योजना की जानकारी

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर के आर्किटेक्ट श्री आशीष सोमपुरा ने आज बृहस्पति भवन में श्री महाकाल महाराज मन्दिर परिसर विस्तार योजना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनको स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे मृदा-1 तथा मृदा-2 की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने श्री सोमपुरा से महाकाल मन्दिर परिसर विस्तार योजना के बारे में सुझाव देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत एवं स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके पूर्व श्री सोमपुरा को महाकाल मन्दिर परिसर एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों का अवलोकन श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा करवाया गया।