AR Rehman: हादसे में बाल-बाल बचे ए आर रहमान के बेटे, तस्वीरों में देखें कैसा हो गया हाल

Pinal Patidar
Published on:

ए आर रहमान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। ये अपने गानों से सभी को दीवाना बना देते है। जिसके चलते इनके गाने लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। पार्टी चाहे कोई भी उसमें ए आर रहमान के गाने जरूर बजते हैं। अब हाल ही में, ए आर रहमान के बेटे एआर अमीन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर सुन फैंस भी अमीन को दुआएं दे रहे है। तो चलिए जानते है कि अमीन से जुड़ी कौन सी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एक सॉन्ग की वीडियो शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट

दरअसल, संगीतकार के बेटे अमीन रहमान का एक सॉन्ग की वीडियो शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अमीन बाल बाल बच गए। बता दें कि अमीन एक बड़े सेट में गाने की शूटिंग कर रहे थे और इसी बीच क्रेन से टंगा हुआ झूमर नीचे गिर गया। इस बात की जानकारी सिंगर के बेटे ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

Also Read : Urfi Javed ने सांपनुमा ड्रेस पहन इंटरनेट पर मचाया तहलका, तस्वीरें देख यूजर्स बोले ‘बेशर्म नागिन’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

अमीन ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बातें

शूट चल रहा था और सेट पर सभी लोग बिजी थे। इसी दौरान क्रेन पर जो झूमर टंगा हुआ था, वह अचानक से नीचे गिर गया। AR Ameen ठीक उस झूमर के नीचे खड़े थे। एआर अमीन और पूरी टीम अभी तक शॉक में है। सिंगर ने इस घटना की जानकारी इंस्टग्राम पर एक पोस्ट में दी और बताया कि उनकी हालत कैसी है। अमीन ने लिखा, ‘मैं अल्लाह का, अपने पेरेंट्स का परिवार का चाहने वालों का और स्पिरिचुअल टीचर को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि मैं आज सुरक्षित और जिंदा हूं। यह तीन दिन पहले की बात है। मैं एक सॉन्ग वीडियो की शूटिंग कर रहा था। मैंने मेरी टीम पर पूरा भरोसा किया कि उन्होंने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ख्याल रखा होगा, लेकिन जब मैं कैमरा के सामने अपने परफॉर्मेंस पर फोकस कर रहा था कि तभी क्रेन के साथ टंगा झूमक गिर गया।’

अमीन ने इन फिल्मों में गाए गाने

जानकारी के लिए बता दें कि ए आर रहमान के बेटे अमीन ने 2015 में तमिल फिल्म O Kadhal Kanmani से बतौर सिंगर डेब्यू किया था. इसके साथ ही वह तेलुगू, इंग्लिश और हिंदी भाषा में भी गाने गा चुके हैं। वहीं बॉलीवुड में अमीन ने फिल्म ‘ओके जानू’, ‘सचिन: एक बिलियन ड्रीम्स’, ‘2.0’ और ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं।