PGDEM कोर्स के लिए 5 सितंबर से पहले करे आवेदन, अभ्यर्थी रखें इस बात का विशेष ध्यान

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: एप्को के इन्स्टीट्यूट ऑफ एन्वायरमेंटल स्टडीज़ द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एन्वायरमेंट मैनेजमेंट (PGDEM) पाठ्यक्रम शैक्षणिक-सत्र 2022-23 के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। डिस्टेंट मोड में होने वाले इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिये 5 सितंबर 2022 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जमा करने और पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिये www.epco.mp.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।

Must Read- जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सड़क निर्माण एजेंसियों को लगायी फटकार, टूटी फूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत करने के दिए निर्देश

पाठ्यक्रम के लिये अभ्यर्थी का 31 दिसंबर 2022 को 45 वर्ष से कम उम्र होना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी का 55 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन-पत्र के साथ एक हजार रूपए शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये पाठ्यक्रम शुल्क 27 हजार 500 और आरक्षित वर्ग के लिये 16 हजार 500 रूपये निर्धारित है।