प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये विभिन्न गतिविधियों में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे हितग्राही जो कि मत्स्य पालन, मत्स्य बीज संबंर्धन, मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विपणन तथा मत्स्य सम्पदा के सुरक्षित संधारण आदि की गतिविधियों के माध्यम से मत्स्य व्यवसाय से जुड़ना चाहते हैं, वे मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अथवा सहायक संचालक मत्स्योद्योग के कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।

योजना के लिये स्थापित की जाने वाली सभी इकाईयों में शासन द्वारा निर्धारित इकाई लागत का 40 प्रतिशत सामान्य वर्ग क पुरूष हितग्राहियों के लिये तथा 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की महिलाओं को अनुदान देय होगा। योजना अंतर्गत स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, संबंर्धन पोखर निर्माण, वायोफ्लोक निर्माण, फिश हेचरी निर्माण, फुटकर मत्स्य दुकान स्थापना, फीड मिल तथा मोटर साइकिल विथ आईस बॉक्स एवं ऑटोरिक्षा विथ आईस बॉक्स की गतिविधियां संचालित है। इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के संबंध में भी विभाग से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदक अपना आवेदन जिला स्तरीय कार्यालय अथवा खण्ड स्तर पर संचालक मत्स्य कार्यालय में 15 अक्टूबर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।