इंदौर (Indore News) : ऐसे बच्चे जिनके द्वारा बहादुरी का एक विशिष्ट और दृश्यमान प्रदर्शन कार्य किया गया है और घटना के समय उनकी आयु छह वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक नही है ऐसे बच्चों से पुरस्कार हेतु फार्म 30 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है।
भारतीय बाल कल्याण परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसे बच्चो को पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने जीवन के लिए खतरे या सामाजिक बुराई या अपराध के खिलाफ साहस और साहस के एक आसन्य खतरे का सामना किया हो। ऐसे युवाओं से आईसीडब्ल्यू द्वारा प्रत्येक वर्ष वीरता पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। ततसंबंध में आवेदन निर्धारित फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय अथवा वेबसाइट www.iccw.co.in से प्राप्त की जा सकती है।
ततसंबंध में विभाग के अधिकारी द्वारा जिला खेल अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त परियोजना अधिकारियों से पत्राचार कर ततसंबंध में पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कराने हेतु आग्रह किया गया है।