दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी एप्पल के iPhone का आज के समय में हर जगह क्रेज है. iPhone 13 की सीरीज लॉन्च होने के बाद अब लोगों को iPhone 14 का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, iPhone 14 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, iPhone 14 की पहली कुछ तस्वीरें सामने आ गई है. इन तस्वीरों ने आज के समय में सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है.
Here are the images of the cad file and full measurements of iPhone 14 Pro Max that I obtained. I will share more details about it in the coming newsletter. 🧵 pic.twitter.com/CTLLVOtgb7
— ShrimpApplePro 🍤 ずっと真夜中でいいのに (@VNchocoTaco) April 4, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन तस्वीरों को ट्विटर के एक यूजर ShrimpApplePro ने शेयर किया है. पोस्ट में बताया गया है कि यह iPhone 14 का pro max वर्जन है. ऐसा बताया जा रहा है कि, iPhone 14 Pro Max काफी स्लिम होगा। वहीं, फोन में ईयरपीस की ऊंचाई 0.57mm बताई गई है. iPhone 14 Pro Max में कैमरा बंप की ऊंचाई को भी थोड़ा कम किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह करीब 4.18mm होगी।।
लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उसमें पंच होल कटआउट का डिजाइन बहुत अजीब है। साथ ही एक Pill-शेप्ड कटआउट और दूसरा होल पंच कटआउट दिया गया है। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि दोनों कटआउट किस लिए होंगे। इसके अलावा रेंडर में iPhone 14 Pro का नया कलर भी देखने को मिला है।