एक्सीडेंट का शिकार हुए रणवीर सिंह, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणवीर सिंह को मायानगरी मुंबई में एक सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक़, डबिंग का काम निपटा कर लौट रहे अभिनेता की कार को एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. रणवीर को इस दौरान कोई भी चोट नहीं आई है, वे पूरी तरह से स्वस्थ है और न ही उनकी गाड़ी को कोई ख़ास नुक़सान झेलना पड़ा है.

बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी को टक्कर लगने के बाद रणवीर गाड़ी से उतरकर गाड़ी के पीछे की ओर जाते है और वे अपनी गाड़ी में लगी टक्कर को देखते है. फिर वे अगले ही पल तुरंत अपनी गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं.

अभिनेता रणवीर सिंह के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो वे अपनी आगामी फिल्म 83 को लेकर ख़ूब चर्चाओं में चल रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. ख़बर मिली है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए 1983 के वर्ल्डकप पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज़ भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे. जबकि उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 83 में कपिल देव की पत्नी का किरदार अदा करेगी.

https://www.instagram.com/p/CGXD5JnALAh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again