प्रेग्नेंसी में अनुष्का ने शूट किए बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट, मई में पहले की तरह करेगी वापसी

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है। आए दिन इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इन सबके चलते उन्होंने एक बार फिर शूटिंग की तरफ कदम बढ़ा दिया है। वह अब अगले सात दिनों तक बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट की शूटिंग करेगी। ये प्रोजेक्ट वह मुंबई के विभिन्न स्टूडियो में करेगी।

बता दे, एक शूटिंग के दौरान की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह कमलकी नजर आ रही है। उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। हलांकी शूटिंग के दौरान वह पूरी सेफ्टी का ध्यान रख रही है। वहीं उनकी प्रेग्नेंसी को देखते हुए सभी ब्रांडों ने भी यह सुनिश्चित किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें। बता दे शूटिंग से पहले सभी एक्ट्रेस एक्टर और चालक दल के लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया और उन्हें क्वारंटाइन किया गया।

https://www.instagram.com/p/CH4gddZlTDP/?utm_source=ig_embed

सूत्र के मुताबिक, अनुष्का सेट पर सुपर हंसमुख दिखती थीं और वह वास्तव में सेट पर वापस आने के लिए रोमांचित थीं। वे लोगों को बता रही थी कि वे सेट को किस तरह से मिस कर रही हैं। गर्भवती होने के बावजूद, अनुष्का सेट पर और लोगों के आस-पास होने पर चिंतित नहीं थी क्योंकि उन्हें यकीन था कि सभी सेट पर कोरोना वायरस को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, अनुष्का जब बेबी को जन्म देगी उसके चार महीने बाद से ही वह शूटिंग पर वापसी कर लेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मई 2021 से पहले की तरह सेट पर शूटिंग का काम शुरू कर देंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इनकी कई रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। अभी कुछ समय पहले ही विराट ने समुद्र के बीच खड़े होकर एक तस्वीर खिचवाई थी। जिसमें वह अनुष्का संग नजर आए थे। ये तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी। जैसा की आप सभी जानते है विराट इन दिनों आईपीएल मैच में बिजी चल रहे है। अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने फैंस को ये बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी। उन्होंने ने बताया था कि वह जनवरी 2021 में पिता बनने वाले है। उनके घर नया मेहमान आने वाला है।