माॅं बनने का सौभाग्य हर महिला चाहती है। लेकिन यह बात भी सच है कि मां बनने के बाद महिलाओं को कई समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हें हेयर फॉल, मोटापा ऐसी कई समस्या है जिनसे गुजरना पड़ता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हो रहा है। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कुछ महीनों पहले ही मां बनी है।
ऐसे में उन्हें भी कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा है कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें झड़ते हुए बालों ने परेशान कर दिया था। जिसके बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या किया जाए जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल जाए। लेकिन एक्ट्रेस के एक छोटे से काम ने उन्हे इस समस्या से झट से मुक्ति दिला दी।
ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने हेयरफाॅल को रोकने का ये उपाय खोजा –
बता दे, जब एक्ट्रेस ने अपने बेटी वामिका को जन्म दिया तो उसके जन्म के बाद से ही वह अपने हेयरफाॅल से बेहद परेशान हो गई थीं। जिसके समाधान के लिए उन्होनें अपने बाल ही छोटे करवा लिए हैं। दरअसल, आप देख सकते है अपने इस नए हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की हैं। इस तस्वीर में उन्होंने हेयरस्टाइलिस्ट से कनेक्ट करवाने के लिए सोनम कपूर को थैंक्यू भी बोला है।