अनुष्का शर्मा को पसंद आई इंदौर की खूबसूरती, दिनभर पोस्ट कर रही तस्वीरें

Deepak Meena
Updated on:

Indore News: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 1 से 5 मार्च के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इंदौर पहुंचे। इनमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) का नाम भी शामिल है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ज्यादातर अपने पति विराट कोहली के साथ में देखी जाती है।

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ ही विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी भी है ऐसे में वह लगातार चर्चाओं का विषय बनी रहती है। भारतीय टीम के खिलाड़ी होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके परिवार वाले इंदौर शहर के जायके का मजा ले रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

Also Read: बाबा महाकाल के दरबार में पत्नी संग पहुंचे Akshar Patel, भस्मारती में हुए शामिल

जिसमें उन्होंने सुबह का नजारा और कचोरी की तस्वीर को शेयर किया है। अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है आपको बता दें कि इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। ऐसे में अनुष्का शर्मा को भी इंदौर का पसंदीदा पोहा जलेबी और कचोरी पसंद आया है।

बता दें कि अनुष्का शर्मा से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की इंदौर की फेमस 56 दुकान पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने तंदूरी चाय की चुस्की ली और पोहा खाया था। इंदौर शहर के लिए हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है और यहां पर आने वाला हर व्यक्ति यहां का पोहा जलेबी जरूर खाता है।