Junior International Badminton : अनुपमा उपाध्याय को युगांडा अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब मिला

Share on:

Junior International Badminton : भारत की अनुपमा उपाध्याय (Anupama Upadhyay) ने युगांडा जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में 19 वर्ष बालिका खिताब हासिल किया, युगांडा के कम्पाला में 28 फरवरी से 2 मार्च तक हुई इस जूनियर फ्यूचर सीरीज स्पर्धा के फाइनल में पहले क्रम की अनुपमा उपाध्याय ने फाइनल में हमवतन दूसरे क्रम की मेघना रेड्डी मेरेड्डी को 21-10,12-21,21-17 से 46मिनट में हराया, सेमीफाइनल में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी की अनुपमा उपाध्याय ने तीसरे क्रम की युगांडा की ट्रेसी नलुवूझा को 21-14,21-7 से 23मिनट में पराजित किया।

गोपीचंद एकेडमी की मेघना ने चौथे क्रम की युगांडा की फदिलोह शमिका मोहमेद रफी को 25-23,18-21,21-16से 44मिनट के संघर्ष में हराया, भारत की अन्वेशा गौड़ा , मेघना से क्वार्टर फाइनल में 19-21,14-21से हारी,
अनुपमा उपाध्याय इससे पहले कम्पाला में ही युगांडा अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल तक खेली, दूसरे क्रम की अनुपमा, विश्व नंबर 342 मलेशिया की कस्तुरी राधाकृष्णन से 21-10,19-21,19-21से 53मिनट में पराजित हुई।

Must Read : EPFO की ये योजना आपको देगी बड़ा फायदा, मिलेंगे 7 लाख रुपए!

मानसी सिंह और हर्षित युगांडा अंतरराष्ट्रीय सीनियर में उपविजेता

कम्पाला में ही 24से 27फरवरी तक हुई युगांडा अंतरराष्ट्रीय चैलेंज सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की मानसी सिंह महिला एकल फाइनल में छठवें क्रम की कनाडा की तालिआ नग से 10-21,12-21से 35 मिनट में हारी, पुरुष एकल फाइनल में विश्व नंबर 198हर्षित अग्रवाल , पहले क्रम के फ्रांस के अर्नाल्ड मेर्कले से एक घंटे 4मिनट के संघर्ष में 15-21,21-18,16-21से पराजित हुए, सेमीफाइनल में हर्षित ने विश्व नंबर 808श्रीलंका के विरेन नेट्टासिंघे को 21-18,21-19से और विश्व नंबर 70 अरनाल्ड ने भारत के अनिरुद्ध जनार्दनन को21-6,21-13से हराया।

Must Read : अब आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, UIDAI लगाएगा करोड़ों का जुर्माना

विश्व नंबर 323अनिरुद्ध ने क्वार्टर फाइनल में तीसरे क्रम के आस्ट्रिया के लुकास वारबेर को 21-18,21-18से 34 मिनट में हराकर उलटफेर किया, मानसी सिंह ने विश्व नंबर 207हमवतन प्रेरणा नेलुरी को 21-7,21-15से हराया, दूसरे क्रम की अनुपमा उपाध्याय, मलेशिया की कस्तुरी से हारी, प्रेरणा ने दूसरे दौर में पहले क्रम की इजरायल की क्सेनि पोलिकार्पोवा को 21-14,21-15 से हराकर उलटफेर किया,भारत के सेंथिल गोविंदरासु, मलेशिया की वेनोशा राधाकृष्णन के साथ मिश्रित युगल में उपविजेता रहे, वे फाइनल में अल्जीरिया के कोसैलाऔर तनिना ममेरी से 21-19,18-21,20-22 से पराजित हुए।